बुधवार को प्रशासन ने कुशीनगर के जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित जिला अस्पताल में छापेमारी की. दलालों द्वारा मरीजों व परिचारकों से वसूली को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चार महिला और एक पुरुष दलाल टीम शामिल हुई। पुलिस सभी दलालों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
संयुक्त जिला अस्पताल रवींद्र नगर से एक पुरुष और चार महिला दलालों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दूसरी बार एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ सीएमएस की शिकायत पर मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर महात्मा सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय अधिकारी सदर कुंदन सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जिला अस्पताल पर छापेमारी की गयी.
दवा और इलाज के नाम पर मरीजों को ठगते थे
जिसमें दवा व इलाज के नाम पर मरीजों से ठगी करने वाली चार महिला दलालों को गिरफ्तार किया गया है. करीब दो महीने पहले ही प्रशासन की ओर से इस तरह की कार्रवाई की गई थी। जिसमें 9 लोगों को जेल भेजा गया। एक बार फिर ऐसी शिकायतें मिलने लगीं कि जिला अस्पताल में दलाल फिर सक्रिय हो गए हैं।
सूत्रों की मानें तो इसमें सीएमएस की भूमिका भी जांच का विषय है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मरीजों के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाये और ऐसे दलालों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाये इसी क्रम में यह कार्रवाई की गयी है. इस मौके पर चौकी प्रभारी रविंद्र नगर संदीप सिंह व नगर लेखाकार योगेंद्र गुप्ता सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे.
